पोंग डैम के खुले गेट, पंजाब के कई इलाकों में High Alert जारी
punjabkesari.in Saturday, Aug 09, 2025 - 09:13 PM (IST)

हाजीपुर (जोशी): हिमाचल प्रदेश के ब्यास नदी पर बने पोंग डैम से आज 51,781 क्यूसेक पानी शाह नहर बैराज में छोड़ा गया है। इसके बाद आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आज शाम 7 बजे पोंग डैम झील में पानी की आवक 51,781 क्यूसेक दर्ज की गई। डैम का जल स्तर 1376.38 फीट पहुंच गया है। शाह नहर बैराज से 40,056 क्यूसेक पानी ब्यास नदी में और 11,500 क्यूसेक पानी मुकेरियां हाइडल नहर में छोड़ा जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण पोंग डैम में पानी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसी वजह से पानी छोड़ने का फैसला लिया गया ताकि डैम का जल स्तर सुरक्षित सीमा में बना रहे और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। होशियारपुर की उपायुक्त (डीसी) आशिका जैन ने बताया कि यह कदम एक सावधानी के तौर पर उठाया गया है। इसका उद्देश्य डैम की सुरक्षा और आसपास के क्षेत्रों को बाढ़ के खतरे से बचाना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here