पंजाब के Airport पर यात्रियों की फूली सांसें, Bag Checking दौरान चक्करों में आई Police...

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 04:47 PM (IST)

बठिंडा(विजय): गांव विर्क कलां में स्थित एयरपोर्ट में दाखिल हुए 2 यात्रियों के बैग से चैकिंग दौरान एक जिंदा कारतूस तथा 2 खोल बरामद हुए है। एयरपोर्ट कर्मियों ने उक्त कारतूस बरामद होने के बाद दोनों यात्रियों विक्रम सिंह निवासी गुरूग्राम और गुरविंदर सिंह निवासी गांव जमालगढ़ जिला फाजिलका को थाना सदर पुलिस के हवाले कर दिया।

PunjabKesari

थाना सदर पुलिस ने एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा कर्मी इंदरजीत सिंह के बयान पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। थाना सदर के एएसआई मंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिन विक्रम सिंह और गुरविंदर सिंह ने दिल्ली जाने के लिए बठिंडा एयरपोर्ट से फलाइट पकड़नी थी। जिस के चलते दोनों व्यक्ति एयरपोर्ट में दाखिल हुए तो उनके पास मौजूद हैंड बैग की चैकिंग की गई तो उसमें से एयरपोर्ट कर्मीयों ने 32 बोर हथियार के 2 खोल एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया।

पुलिस के अनुसार दोनों व्यक्ति कार बाजार का कारोबार करते है। जिन्होंने अपने कारोबार के लिए बठिंडा एयरपोर्ट से फ्लाइट के जरिए आगे दिल्ली जाना था। ए.एस.आई. ने बताया कि दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना सदर में केस दर्ज करके अगली कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने बताया कि गलती कारण उक्त कारतूस उनके बैग में आ गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News