हथियार बेचने वाला फौजी दो दिन के रिमांड पर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 29, 2018 - 10:45 PM (IST)

जालंधर(वरुण):पठानकोट से अरैस्ट करके लाए गए फौजी को सीआईए स्टाफ ने बुधवार दोपहर अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस ने मंगलवार देर रात ही पठानकोट जाकर फौजी को अरैस्ट कर लिया था। पुलिस ने इस केस में पहले अरैस्ट हो चुके अली चक्क  के मनिंदर सिंह, गुरदासपुर के जगप्रीत सिंह व फौजी के भाई बलजिंदर कुमार निवासी गढ़शंकर का रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा दिया है। 

बुधवार को फौजी बिक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की से हुई पूछताछ दौरान पता लगा कि उसने दोआबा में अब तक सात देसी कट्टे बेचे हैं। पुलिस इन सात वैपनों से दो वैपन मनिंदर सिंह से बरामद कर चुकी है। मनिंदर ने गैंगस्टर बिंदू की धमकी मिलने पर यह वैपन खरीदे थे। सात वैपनों से पांच वैपन फौजी और उसके  भाई बलजिंदर ने  किस किस को बेचे, सीआईए स्टाफ  की पुलिस उन लोगों का नाम पता लगवा रही है।

जिन यूपी के तस्करों से वह वैपन खरीदता था उन लोगों के अलावा उसके लोकल लिंक भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस फौजी से पूछताछ करने के बाद जल्द ही उसके द्वारा बेचे गए वैपन भी रिकवर कर सकती है। 

बता दें कि सीआईए स्टाफ ने सोमवार को अली चकक निवासी मनिंदर सिंह पुत्र कुलविंदर सिंह, जगप्रीत सिंह पुत्र दिलावर सिंह निवासी शहूरकला गुरदासपुर व बलजिंदर कुमार पुत्र लक्ष्मण दास निवासी सिंबली गढ़शंकर को गिरफ्तार करने का खुलासा किया था। पुलिस ने इनसे दो देसी पिस्टल समेत तीन मैगजीन बरामद किए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News