Weather: 9 और 10 तारीख को लेकर Alert जारी, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2023 - 09:56 AM (IST)

चंडीगढ़: पिछले कुछ दिनों से लगातार शहर का पारा ऊपर की और जा रहा है। पिछले तीन दिनों में जहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक रिकार्ड किया जा रहा था। वहीं वीरवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक पहुंच गया, जो सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम केंद्र की मानें तो बारिश न होने की वजह से तापमान में थोड़ा इजाफा देखा जा रहा है।
विभाग के मुताबिक 9 और 10 तारीख को शहर में बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान अगले 5 दिन 34 से 36 डिग्री के आसपास रहने के आसार है, जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री के रह सकता है।