Monsoon: बारिश को लेकर आया बड़ा Update, जानें किस तारीख से बरसेंगे बादल
punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2024 - 12:18 PM (IST)

चंडीगढ़ : जुलाई के पहले हफ्ते में बरसे बादल थम गए हैं। फिलहाल कुछ दिन अच्छी बारिश के आसार नहीं हैं, क्योंकि मानसून की अच्छी बारिश के लिए उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में इन दिनों दिनों हवाओं का रुख मददगार नहीं है।
कुछ दिनों से पश्चिमी हवाओं का रुख बदलने से बारिश के लिए जरूरी भारी नमी की कमी हुई है। इस वजह से बादल उमड़ने के बाद भी बारिश नहीं हो रही है। इस हफ्ते की शुरूआत में मौसम ऐसा ही रहेगा। 12 जुलाई के बाद अच्छी बारिश की संभावना है। हालांकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री से ऊपर नहीं जाएगा। सोमवार को भी कई बार बादल छाए, लेकिन बारिश के लिए अनुकूल परिस्थितियां नहीं बनीं। मौसम के इस बदलाव के बीच अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री रहा तो न्यूनतम तापमान 28 डिग्री से नीचे नहीं गया।
नमी की कमी से नहीं बरस पा रहे बादल
कुछ दिनों से शहर और उत्तर भारत के इस हिस्से में हवा ज्यादा सूखी हुई है। अरब सागर से नमी लाने वाली हवाओं का रुख बदला है। हवा में नमी की कमी होने से ही आसमान पर उमड़ रहे बादलों को हवा में ठंडक और भारीपन नहीं मिल पा रहा। 4 दिन तक यही परिस्थितियां बनी रहने की संभावना है। अगले कुछ दिनों में पारा 36 डिग्री तक ही रहेगा लेकिन उमस से राहत नहीं है।