Weather Update: मौसम में बदलाव, जालंधर सहित पंजाब के कई जिलों में हुई बारिश

punjabkesari.in Sunday, Nov 15, 2020 - 05:37 PM (IST)

तरनतारन/जालंधर(रमन): पंजाब में दीवाली के बाद मौसम में अचानक बदलाव आ गया है। पंजाब के कई जिलों में सर्दी ने दस्तक दे दी है। कई जगहों पर तो बारिश भी शुरू हो गई है।

PunjabKesari, weather changes raining in amritsar

जानकारी के अनुसार आज सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं, जिससे दिन में भी रात का अहसास हो रहा है। कई जगहों पर बादल के गरजने के साथ-साथ बारिश भी हो रही है। लोगों ने खुद को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े तक पहन लिए हैं। इसके साथ ही तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। अचानक मौसम के बदलने से बच्चों और बुजुर्गों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

PunjabKesari, weather changes

अगर जालंधर की बात की जाए तो आज यहां मौसम में तबदीली आने के कारण दिन के समय अंधेरा छा गया। इसके चलते लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि पहले जालंधर में मौसम में तबदीली आने के कारण पहले दिन में अंधेरा छाया रहा और फिर हल्की सी बारिश भी शुरू हो गई।

PunjabKesari, weather changes

जालंधर सहित मोगा और अमृतसर में भी दिन के समय अंधेरा छाया रहा। बठिंडा और फिरोजपुर में भी बारिश होने के साथ-साथ हल्के ओले भी पड़े, जिससे लोग ठिठुर गए।

PunjabKesari, weather changes


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News