गर्मी के कहर के बाद सताएगी कड़ाके की ठंड, IMD ने जारी की चेतावनी
punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2024 - 12:05 PM (IST)
पंजाब डेस्कः इस सााल भारत में ला- नीना कारण कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। सितंबर के मध्यम में लाा नीना एक्टिव होने की संभावना गैय़। इसके साथ बारिश का दौर अक्तूबर तक चल सकता है। कड़ाके की ठंड भी देश के कई हिस्सों में परेशानी करेगी।
इस साल की शुरुआत में पहले चिलचिलाती गर्मी और फिर मानसून ने लोगों को परेशान किया। अब सर्दियों को लेकर भी ऐसे दावे सामने आ रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक सितंबर में ला नीना सक्रिय होने की उम्मीद है। इसके चलते मध्य दिसंबर से जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।
ला नीना आमतौर पर तापमान में गिरावट का कारण बनता है। भारत में मॉनसून 15 अक्तूबर तक ख़त्म हो जाता है, लेकिन इस बार मॉनसून का व्यवहार सामान्य नहीं रहा है. इस साल मानसून समय पर आया, लेकिन जून में भी कम बारिश हुई। जुलाई-अगस्त में अच्छी बारिश हुई।