सप्ताह भर साफ रहेगा मौसम, पंजाब के सैंकड़ों गावों में कम होगा जलभराव

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 11:18 AM (IST)

जालंधरः भारी बारिश के चलते पंजाब के विभिन्न इलाकों में मची तबाही के बाद अब मौसम ने करवट बदल ली है। मौसम विभाग के मुताबिक अब सप्ताह भर मौसम साफ रहेगा। बीच में हल्की बारिश की बौछारें हो सकती हैं। सोमवार को डैम के सभी गेट खोलने पर पंजाब के सैकड़ों गांव बाढ़ की जद में आ गए थे। हालांकि मंगलवार को मौसम के साफ होने पर इन गावों में जलभराव अब कम होने लगा है।

PunjabKesari

आंकड़ों के अनुसार सोमवार सुबह 11 बजे तक भाखड़ा डैम में पानी की आमद एक लाख 30 हजार 973 क्यूसेक दर्ज की गई। इससे जलस्तर 1681.08 फुट तक जा पहुंचा था। डैम में पानी के लैवल का 1682 फुट तक मेनटेन किया जा सकता है। फ्लड गेटों के माध्यम से 19000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। जबकि बीते दिन डैम में पानी का स्तर बढ़ने पर 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ दिया गया जिससे ग्रामीण हल्कों में स्थिति और नाजुक हो गई।  

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News