पंजाब-हरियाणा में कहीं-कहीं बारिश और कोहरा, कश्मीर में हिमपात

punjabkesari.in Friday, Jan 08, 2021 - 09:18 AM (IST)

चंडीगढ़/श्रीनगर/शिमला(वार्ता/अरीज/रमेश/राजेश): पंजाब-हरियाणा समेत पश्चिमोत्तर क्षेत्र में वीरवार को कहीं-कहीं बारिश हुई। कई स्थानों पर कोहरा भी रहा। अमृतसर में घने कोहरे के कारण हवाई तथा सड़क सेवा पर असर पड़ा। अगले 2 दिन कहीं-कहीं बारिश होने, घने कोहरे तथा कोल्ड डे रहने की संभावना है। कश्मीर घाटी में हिमपात और भूस्खलन के कारण 270 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग वीरवार को लगातार 5वें दिन बंद रहा। जवाहर सुरंग, शैतान नाला और बनिहाल के दोनों तरफ ताजा बर्फबारी और समरोली, नाशरी, केसरिया मोड़, सेरी तथा मैरोग में बारिश के कारण पत्थर गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार से बंद है। जवाहर सुरंग के कश्मीर और जम्मू दोनों तरफ के हिस्सों में काफी बर्फ जमा हो गई है। आगामी 3 दिनों में और अधिक बर्फबारी व भूस्खलन की चेतावनी दी गई है। 

कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी के कारण पिछले 4 दिन से बंद चल रही विमान सेवा वीरवार को शुरू हो गई। सुबह श्रीनगर हवाई अड्डे पर पहला विमान उतरा। सरकार ने लद्दाख को कश्मीर से जोड़ने वाले एकमात्र रास्ते श्रीनगर-लेह राजमार्ग को बर्फबारी के कारण सर्दियों के दौरान बंद रखने की घोषणा पहले ही कर दी है। हिमाचल में लोहड़ी तक अब मौसम साफ रहने के आसार हैं। ऐसे में पर्यटक प्रदेश के पर्यटन स्थलों में सुहावने मौसम का लुत्फ उठा सकते हैं। लोहड़ी तक प्रदेश में बारिश व बर्फबारी के कोई आसार नहीं हैं तो वहीं कोहरे का अलर्ट भी हट गया है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन नगरी मनाली आ रहे पर्यटकों को कुछ दिन अटल टनल के दीदार से वंचित रहना पड़ेगा। हिमस्खलन के खतरे को देखते हुए कुछ दिन पर्यटकों के लिए अटल टनल बंद रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News