पंजाब में New Year पर कैसा रहेगा मौसम का हाल, Update जारी
punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 06:45 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में कल से हो रही बारिश और कई इलाकों में हो रही ओलावृष्टि के बाद मौसम खराब बना हुआ है। बता दें कि आज अधिक बारिश बारिश होने के आसार नहीं है। वहीं चंडीगढ़ मौसम विभाग के वैज्ञानिक सुरिंदर पाल ने बताया कि कल तक बारिश के आसार हैं। वहीं आने वाले 4-5 दिनों में घना कोहरा और शीत लहर लोगों को कंपा देगी।
सुरिंदर पाल ने कहा कि तापमान में गिरावट आएगी। इसके साथ ही नए साल पर कड़ाके की ठंड पड़ेगी। वहीं जनवरी महीने में बारिश की भी उम्मीद है पर लोहड़ी के बाद मौसम साफ हो जाएगा। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असल पंजाब में देखने को मिलेगा और आने वाले दिनों में तापमान और गिरने के आसर हैं जिससे ठंड बढ़ेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here