कभी ठंड तो कभी गर्मी का एहसास, Ludhiana में 55 सालों का टूटा Record

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 03:33 PM (IST)

लुधियाना (खुराना) : बदल रहे मौसम के चलते कई कभी ठंड तो कभी गर्मी का एहसास हो रहा है। वहीं महानगर में चल रही तेज रफ्तार सर्द हवाएं तो कभी आसमान में खिल्ली तेज धूप और कभी छाए घने काले बादलों के साथ होने वाले बरसात के चलते इस सीजन में मौसम की गुत्थी सुलझने का नाम ही नहीं ले रही है।

आज वीरवार की सुबह एक बार फिर से आसमान ने ओढ़ी घने काले और सफेद बादलों की चादर और तेज रफ्तार चल रही ठंडी हवाओं ने शहर वासियों को ठंड का एहसास करवा दिया है। ऐसे में मौसम के बदले मिजाज की मार से बचने के लिए लोगों ने एक बार फिर से गर्म कपड़े निकाल कर पहन लिए है ताकि लगातार हो रहे सर्द और गर्म मौसम के बीच कही उनकी सेहत ना बिगाड़ जाए। वहीं मौसम विभाग द्वारा भी ताजा अपडेट को ध्यान में रखते हुए होने वाली तेज रफ्तार बरसात और चल रही ठंडी हवाओं को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, 55 सालों का रिकार्ड टूट गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News