मौसम ने ली करवट, बारिश के बाद बढ़ी ठिठुरन

punjabkesari.in Sunday, Dec 13, 2020 - 01:46 PM (IST)

लुधियाना(सलूजा): परिश्चमी चक्रवात के चलते महानगर के अलग-अलग हिस्सों में बीती रात से लेकर सुबह होने तक हुई 4.2 मिलीमीटर बारिश से मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। कुछ दिन पहले जो दोपहर के समय गर्मी का अहसास हो रहा था, वह बारिश के दस्तक देने से खत्म हो गया। नगरी के पॉश व स्लम इलाकों में बारिश से जलथल हो गया।

पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग की प्रभारी डा. प्रभजोत कौर सिद्धू ने बताया कि अधिकतम तापमान का 21 डिग्री व न्यूनतम 11.6 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा 93 व शाम को 62 फीसदी रही। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में लुधियाना व आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज ठंडा व खुश्क बना रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News