पंजाब में मौसम बदलने के आसार, जानें आने वाले 5 दिनों का हाल

punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2023 - 10:33 AM (IST)

जालंधर: सुबह व शाम के समय चल रही शीत लहर और बर्फीली हवाओं से अभी शहरवासियों को राहत नहीं मिलने वाली लेकिन 3 दिन से खिल रही धूप ने शहरवासियों को ठंड से कुछ राहत दिलाई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। धूप तो खिलेगी लेकिन शीत लहर कम नही होगी। कल भी धूप खिलने के बाद अधिकतम तापमान 15 डिग्री के करीब दर्ज किया गया है। धुंध चाहे कम हो गई है, लेकिन पटियाला और बठिंडा में विजिबिलिटी 200 मीटर नोट की गई।

मौसम विशेषज्ञ सौरव कुमार ने बताया कि अगले 24 घंटे में मौसम बदलने के आसार है और पंजाब और हरियाणा के कुछ स्थानों पर एक बार फिर से शीतलहर के जोर पकड़ने की संभावना है, जिससे धुंध भी गहरी होगी। चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिन तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई जा रही है। इसी के साथ 15 जनवरी को सुबह व शाम के समय घना कोहरा छाएगा। 16 जनवरी को मैदानी इलाकों में भारी ठंड और शीतलहर का प्रकोप देखने को मिलेगा।

इलैक्ट्रिक व देसी हीटर की खूब चल रही डिमांड

वहीं अभी 2 महीने तक ठंड खत्म नहीं होगी। इस बार इलैक्ट्रिक हीटरों व देसी हीटरों का बाजार भी काफी गर्म देखने को मिल रहा है। हीटर बेचने वाले दुकानदारों का कहना है कि इस बार पिछले साल के मुकाबले काफी सामान बिका है, वह भी 15 दिन के अंदर। क्योंकि जितनी ठंड पड़नी शुरू हो गई थी, उससे लोग घरों से बाहर निकलने ही बंद हो गए थे। दुकानदार अमित सहगल ने कहा कि ये एक-दो महीने ही सीजन के होते हैं और इस बार अच्छा कारोबार हुआ है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News