Weather Update: मौसम की करवट ने लोगों को दी राहत, पंजाब के कई जिलों में 5 घंटे तक हुई बारिश
punjabkesari.in Sunday, Jun 07, 2020 - 11:02 AM (IST)

पंजाब: मॉनसून के आगमन के साथ ही मौसम की करवट से आजम जनता को राहत दी है। बीते दिन भी पंजाब के कई जिलों में बारिश हुई। पटियाला,अमृतसर, लुधियाना और बठिंडा में बीते दिन भी मौसम अच्छा रहा था। इससे अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक ही बढ़ा। पंजाब में बीते दिन लगभग 5 घंटे बारिश हुई जिससे पारा लुढ़क गया और लोगों को पिछले सप्ताह पड़ी भयंकर लू के प्रकोप से राहत मिली। मौसम विभाग अनुसार आज भी बादल छाने का ही अनुमान है जिससे बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 10 जून तक राज्य में मौसम साफ रहेगा। हालांकि कई जगह तेज हवा चल सकती है।