पंजाब में अगले कुछ दिन खुश्क रहेगा मौसम, हल्की धुंध होने की संभावना

punjabkesari.in Wednesday, Nov 18, 2020 - 07:39 PM (IST)

चंडीगढ़: बारिश तथा ओलावृष्टि और पहाड़ों पर हिमपात के बाद पश्चिमोत्तर क्षेत्र में सुबह घनी धुंध छाये रहने से सुबह सड़क यातायात रेंगता नजर आया तथा कुछ स्थानों पर न्यूनतम पारा छह डिग्री तक नीचे चले जाने से बठिंडा तथा आदमपुर सबसे ठंडे रहे। मौसम केन्द्र के अनुसार अगले कुछ दिन मौसम खुश्क रहेगा तथा हल्की धुंध रहने की संभावना है । 

पंजाब में आदमपुर तथा बठिंडा का पारा छह डिग्री रहे । फरीदकोट छह डिग्री ,पटियाला 11 डिग्री , अमृतसर आठ डिग्री , लुधियाना 11डिग्री , पठानकोट नौ डिग्री ,गुरदासपुर 10 डिग्री रहा । चंडीगढ़ में आज सुबह घनी धुंध छायी रही तथा दिन चढ़ने के साथ छंट गयी । शहर का पारा 11 डिग्री , अंबाला 11 डिग्री ,करनाल 11 डिग्री , नारनौल नौ डिग्री , सिरसा आठ डिग्री , भिवानी 10 डिग्री , रोहतक 12 डिग्री रहा । दिल्ली 10 डिग्री ,श्रीनगर शून्य के आसपास और जम्मू का पारा नौ डिग्री रहा । हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाके कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं । मनाली का पारा शून्य डिग्री ,कल्पा शून्य से कम दो डिग्री , कांगडा छह डिग्री , शिमला पांच डिग्री , भुंतर दो डिग्री , धर्मशाला छह डिर्ग्री , सुंदरनगर चार डिग्री रहा ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News