Weather : पंजाब में बारिश को लेकर यैलो अलर्ट जारी, इन जिलों में तेज बारिश की चेतावनी

punjabkesari.in Sunday, Jun 30, 2024 - 11:03 PM (IST)

चंडीगढ़: मौसम विभाग ने पंजाब में भारी बारिश को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया है। जानकारी अनुसार मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के दौरान पंजाब के कई जिलों में तेज बारिश व आंधी तूफान की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने 1 जुलाई से 4 जुलाई तक पूरे पंजाब में भारी बारिश को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया है तथा पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला व एस.ए.एस. नगर में अगले दो दिनों के दौरान बहुत तेज बारिश व बिजली-तूफान को लेकर चेतावनी जारी की है। 

मौसम विभाग ने कहा कि अगले चार से पांच दिनों तक पंजाब में भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने बारिश के साथ हवा और बिजली चमकने की भी संभावना जताई है। विभाग ने कहा कि मानसून हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, जम्मू और दिल्ली के अधिकांश हिस्सों के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों तक पहुंच चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News