अंतिम संस्कार की हो गई तैयारी, लेकिन अचानक से हुआ कुछ ऐसा कि उड़े सभी के होश
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 06:59 PM (IST)
लुधियाना : लुधियाना में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लुधियाना के हलवारा स्थित दशमेश खालसा चैरिटेबल अस्पताल में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं, जहां पर एक मरा व्यक्ति मोर्चरी में ले जाए जाने के बात अचानक से जिंदा निकल आया। दरअसल मृतक को जब मोर्चरी में ले जाया गया तो वहां पर मौजूद डाक्टर ने उसे चैक किया तो पता चला कि इसकी तो अभी सांसे चल रही हैं। जिसके बाद तुरन्त मौके पर डाक्टरों की टीम पहुंची और सी.पी.आर. देने के बाद डाक्टरों ने कहा कि यह तो अभी जिंदा है। जिसके बाद परिवार की खुशी का ठिकाना न रहा।
दरअसल हुआ कुछ यूं कि लुधियाना के हलवारा में परिवार के लोग व्यक्ति को मरा समझकर अस्पताल के मुर्दाघर में शव रखवाने पहुंच गए। लेकिन जब वहां मौजूद डॉक्टर डा. सरफराज ने उसे चेक किया तो लगा कि व्यक्ति जिंदा है। डॉक्टर ने उसे सीपीआर दिया और व्यक्ति की सांसे चलने लगी। जिसके बाद परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई तथा कहने लगे कि डाक्टर सच में भगवान का दूसरा रूप होते हैं। यह कमाल दशमेश खालसा चैरिटेबल अस्पताल हेरां के डॉ. सरफराज ने कर दिखाया है। इसके बाद डाक्टर ने ने चमकौर को तुरंत बड़े अस्पताल ले जाने की सलाह दी, जिसके बाद परिवार ने उसे जगरांव के कोकला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। चमकौर सीसीयू में भर्ती हैं और डॉक्टर उसे बचाने की कोशिश में जुट गए हैं।