जब Hospital में बना अजीबो-गरीब माहौल, कैमरे में Record हुई सारी घटना

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2023 - 10:00 AM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): गुरदासपुर के सरकारी अस्पताल में उस समय अजीब माहौल बन गया जब एक गर्भवती महिला ने अस्पताल के जन औषधि केन्द्र के बाहर बच्चे को जन्म दे दिया। इस मौके पर महिला के पति ने बच्चे की देखभाल की और एक अन्य महिला की मदद से नवजात को नर्सिंग स्टाफ तक पहुंचाया। बच्चे के जन्म की यह पूरी घटना अस्पताल के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई है। फिलहाल डॉक्टरों ने इस महिला का इलाज शुरू कर दिया है और इस समय मां और बच्चा दोनों ठीक हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अस्पताल में आए गर्भवती महिला लक्ष्मी के पति शुभम ने बताया कि वह धारीवाल का रहने वाला है और उसकी पत्नी नौ माह की गर्भवती थी।आज अचानक उसे दर्द शुरू हो गया, जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल गुरदासपुर लाया गया और जब वह सिविल अस्पताल के जन औषधि केन्द्र में पहुंचा तो अचानक उसकी पत्नी की तबीयत खराब हो गई।

इससे पहले कि वह किसी को बुला पाता, उसकी पत्नी ने जन औषधि केन्द्र के बाहर बच्चे को जन्म दिया और उसने बच्चे की देखभाल की और सिविल अस्पताल में मौजूद एक महिला की मदद से बच्चे को एक कपड़े में लपेटा और अस्पताल के लेबर रूप में ले अए। जिसके बाद स्टाफ नर्सों ने तुरंत जच्चा-बच्चा को इलाज मुहैया कराया। इस मौके पर डॉक्टरों का कहना है कि बच्चा और मां दोनों ठीक हैं। बच्चे के जन्म में अभी समय था, लेकिन दर्द के कारण महिला ने समय से पहले बच्चे को जन्म दे दिया, जिसके बाद मां और बच्चे का ईलाज किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News