पत्नी पर लगाया प्रेमी थानेदार संग मिलकर चिट्टे की तस्करी करने का आरोप

punjabkesari.in Saturday, Jan 02, 2021 - 09:54 AM (IST)

मोगा (आजाद): नई दाना मंडी मोगा निवासी बलतेज सिंह ने अपनी पत्नी पर कथित प्रेमी थानेदार के साथ मिलकर चिट्टे की तस्करी करने, उससे व उसके परिवार के साथ मारपीट करने, जायदाद हड़पने व झूठे मामलों में फंसाने का आरोप लगाया है। मोगा पुलिस के एस.टी.एफ. स्टाफ द्वारा की गई जांच के बाद कथित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर थानेदार सहित 3 आरोपियों को काबू कर चौथे फरार आरोपी की तलाश आरंभ कर दी गई है।

इस संबंधी आई.जी. एस.टी.एफ. लुधियाना को दिए शिकायत पत्र में बलतेज सिंह पुत्र रविंदर सिंह निवासी नई दाना मंडी मोगा ने कहा कि उसकी शादी 27 जनवरी 2015 को कर्मवीर कौर निवासी गांव भलूर के साथ 
हुई थी, शादी के बाद हमारा आपसी विवाद होने के कारण वह अपने मायके चली गई लेकिन पंचायती राजीनामे के बाद वह उसके पास आ गई। उसने बताया कि उसने अपना मकान अपनी पत्नी के नाम करवा दिया जो उसने बाद में बेच दिया और उसके खिलाफ 4 जनवरी 2016 को थाना सिटी मोगा में गलत आरोप लगाकर शिकायत पत्र दिया तथा बाद में वह उसकी माता के पास आकर रहने लगी। इसके बाद उसने छत से छलांग लगाकर उसके, उसकी माता शिमला रानी तथा बहन कुलदीप कौर के खिलाफ जानलेवा हमला करने का झूठा मामला दर्ज करवा दिया। बलतेज ने कहा कि उसका एक बच्चा होने के कारण 2019 में वे दोबारा फिर इकट्ठे रहने लगे। 

बाद में उसे शंका हुई कि उसकी पत्नी कर्मवीर कौर चिट्टे की तस्करी एस.टी.एफ. में तैनात थानेदार बलजीत सिंह के साथ मिलकर करती है और  कथित आरोपी जिसमें थानेदार बलजीत, गुरप्रीत सिंह, गुरमीत सिंह उर्फ गुग्गू निवासी गिद्दड़बाहा भी शामिल हैं, पुलिस की वर्दी पहनकर चिट्टे की सप्लाई करते हैं। 

शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी के थानेदार बलजीत सिंह के साथ कथित अवैध संबंध हैं जिसकी वीडियो भी एस.टी.एफ. अधिकारियों को दी गई। उसने कहा कि कथित आरोपी अब उसे धमकियां दे रहे हैं और झूठे मामले में फंसाने की साजिश रच रहे हैं। शिकायतकत्र्ता द्वारा अपनी पत्नी तथा थानेदार बलजीत सिंह के मोबाइल फोनों की रिकॉॄडग भी एस.टी.एफ. के अधिकारियों को सौंपी गई है।

तीनों आरोपी 4 दिन के पुलिस रिमांड पर
ए.आई.जी. स्नेहदीप शर्मा ने मामले की जांच डी.एस.पी. एस.टी.एफ. फिरोजपुर को करने का आदेश दिया। शिकायतकत्र्ता द्वारा पेश दस्तावेजों की जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर थाना सिटी मोगा में थानेदार बलजीत सिंह मोगा पुलिस, कर्मवीर कौर, गुरमीत सिंह उर्फ गुग्गी निवासी नई दाना मंडी मोगा, जगत नारायण उर्फ जग्गी निवासी गांव लंडे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने उक्त मामले में शामिल 3 आरोपियों थानेदार बलजीत सिंह, गुरमीत सिंह तथा कर्मवीर कौर को हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया। अदालत ने उनको 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। वहीं फरार आरोपी जगत नारायण उर्फ जग्गी की गिरफ्तारी बाकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News