कनाडा में सिख व्यक्ति ने पत्नी पर ढाया कहर, दी खौफनाक मौत
punjabkesari.in Tuesday, Dec 20, 2022 - 08:56 AM (IST)

टोरंटो: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में 40 वर्षीय एक सिख व्यक्ति पर अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। कनाडा पुलिस के एक बयान में कहा है कि 7 दिसम्बर को पुलिस को सूचना मिली थी कि सरे में नविंदर गिल ने 40 वर्षीय हरप्रीत कौर गिल को चाकू मार दिया। हरप्रीत को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाते हुए उसकी मौत हो गई।
हरप्रीत के पति नविंदर को इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वैस्टीगेशन टीम ने घटनास्थल पर ही हिरासत में ले लिया था परंतु जांच जारी रहने के एक दिन बाद उसे छोड़ दिया गया था। आरोपी को 15 दिसम्बर को फिर से गिरफ्तार किया गया और 16 दिसम्बर को उसके खिलाफ हत्या का आरोप दर्ज किया गया।