जालंधर वासी Alert, आधी रात सड़कों पर घूमता दिखा...Viral हो रही Video

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 03:20 PM (IST)

जालंधर : जालंधर के लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा, दरअसल नया साल मनाकर लौट रहे युवकों ने आधी रात सड़कों पर कुछ ऐसा घूमता जिसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दी। बता दें वायरल हुई वीडियो के अनुसार जालंधर शहर में जंगली जानवर आने की खबर सामने आई है। जालंधर कैंट में जी पॉकेट बिल्डिंग के पास एक जंगली जानवर (बारासिंघा) देखा गया है।

PunjabKesari

इसके बाद से बारासिंघा का कोई सुराग नहीं मिला है। बता दें पहले भी कई बार जालंधर कैंट में जंगली जानवर देखे गए हैं। इस बार शहर में बारासिंघा के घुसने का वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में काफी दहशत है। गनीमत रही जंगली जानवर (बारासिंघा) से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

PunjabKesari

वन विभाग के अनुसार इन दिनों ठंड और बर्फबारी के कारण जंगली जानवर दूसरी जगहों की और भागते और रास्ता भटकने के कारण रिहायशी इलाकों में घुस आते हैं। यह भी बताया जाता है कि बारासिंघा काफी नाजूक जानवर होता हैं आस पास ज्यादा लोगों का इकट्ठ देखकर ये डर जाता है, कई बार तो इसी डर के मारे मौत भी हो जाती है। आपको बता दें कि बारासिंघा दक्षिण एशिया में ज्यादातर पाए जाते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News