क्या अमृतपाल सिंह की सांसद सदस्यता होगी रद्द! जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2024 - 01:35 PM (IST)
पंजाब डेस्क : खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के चुनाव को आजाद उम्मीदवार विक्रमजीत सिंह ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी है। विक्रमजीत सिंह ने अपनी याचिका को 5 बातों पर आधारित किया है। विक्रमजीत सिंह द्वारा आरोप लगाया गया है कि खडूर साहिब से आजाद चुनाव जीतने वाले अमृतपाल सिंह के नामांकन दस्तावेजों में कई जानकारियां छिपाई गई हैं।
विक्रमजीत सिंह ने दावा किया है कि अमृतपाल सिंह का नामांकन पत्र अधूरा है। फंड, दान और खर्च की जानकारी छिपाई गई थी। वोट मांगने के लिए धार्मिक स्थलों का इस्तेमाल किया गया। बिना मंजूरी के चुनाव प्रचार सामग्री छापी गई। चुनाव आयोग की अनुमति के बिना सोशल मीडिया पर प्रचार किया गया। ऐसे में विक्रमजीत सिंह ने चुनाव आयोग को भी पार्टी बनाया है। याचिका पर 6 अगस्त से सुनवाई शुरू होगी। सांसद अमृतपाल सिंह, पंजाब चुनाव आयोग के चुनाव खर्च अफसर, मुख्य चुनाव अधिकारी, खडूर साहिब लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर को पार्टी बनाया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here