किसानों को मुफ्त बिजली की सुविधा बंद नहीं करने देंगे: सुखबीर बादल

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 08:01 PM (IST)

चंडीगढ़ः शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सरकार को किसानों की मुफ्त बिजली की सुविधा बंद नहीं करने देंगे। बादल ने कहा कि यह सुविधा 1997 में प्रकाश सिंह बादल सरकार ने शुरू की थी। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई कोशिश की गई तो शिअद आंदोलन करेगा। वह मोंटेक सिंह अहलूवालिया कमेटी की रिपोर्ट पर बात कर रहे थे, जिसमें यह सुविधा बंद करने की सलाह सरकार को दी गई है। 

कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाऊन के बाद प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अहलूवालिया को रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया था। बादल ने कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सरकार से इस सिफारिश को किसानों के हितों के खिलाफ व गरीब किसानों के लिए ‘डेथ वारंट‘ करार देते हुए इसे खारिज करने को कहा। बादल ने धान की फसल खरीद में धीमापन लाने की सिफारिश की भी आलोचना की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News