सिख मामलों में भाजपा की दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं करेंगे : हरजिंदर सिंह धामी

punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2022 - 02:50 PM (IST)

होशियारपुर  (घुमन): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गर्माए राजनीतिक माहौल, शिरोमणि कमेटी की प्रधानगी और सिख मामलों को लेकर प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए। ‘पंजाब केसरी’ के साथ विशेष बातचीत में हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि इस चुनाव में प्रधानगी के लिए मेरे नाम की घोषणा के लिए मैं वाहेगुरु का शुक्रिया अदा करता हूं। प्रधान और पूरे सदन ने उनके नाम पर मोहर लगा दी है और मुझे कुछ समय पहले पंथ रतन गुरचरण सिंह टोहरा के साथ काम करने का मौका मिला, जिनसे मैंने बहुत कुछ सीखा और मैं अभी भी पुराने नेताओं और विद्वानों से सीख रहा हूं। 

उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अध्यक्षता का समय बहुत कम है। इस समय में जो भी चुनौतियां आएंगी उनको दूर किया। मैं बिना किसी लालच के सिख पंथ की सेवा की भावना से अपना कर्तव्य को निभा रहा हूं। बीबी जगीर कौर द्वारा बादलों के लिफाफा कल्चर के बारे में बोलने संबंधी धामी ने कहा कि जब बीबी जगीर कौर को अध्यक्ष बनाया गया था तो उन्होंने लिफाफा कल्चर का विरोध क्यों नहीं किया। 

उन्होंने कहा कि विरोधियों के बहकावे में आकर बीबी जगीर कौर सिर्फ बेतुकी बयानबाजी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जब ये लोग संगठन का नेतृत्व कर रहे होते हैं तो अलग तरह से बोलते हैं और जब बाहर होते हैं तो इनकी बोली बदल जाती है। उन्होंने कहा कि लिफाफा कल्चर ने एक आरोप की शुरूआत की है, जिसका कोई आधार नहीं है। बीबी जगीर कौर से मनमुटाव को लेकर उन्होंने कहा कि मेरा जगीर कौर से कोई निजी मनमुटाव नहीं है। मैं पिछले 26 वर्षों से शिरोमणि कमेटी का सदस्य हूं और मैं बीबी जगीर कौर की अध्यक्षता में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का मुख्य सचिव था और हमने सभी कार्यों को अच्छे तरीके से प्रबंधित किया।

बीबी जगीर कौर द्वारा लगाए आरोप कि वह सचिव के रूप में भी उनके कामों को टालते रहे हैं, के संबंध में धामी ने कहा कि मैंने हमेशा अपना कर्तव्य ठीक से निभाया है और कभी कोई गलत काम नहीं किया क्योंकि वह पंथ को धोखा नहीं दे सकते और हमेशा गुरु साहिबान के आशीर्वाद अनुसार काम किया है। हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि मास्टर तारा सिंह की अध्यक्षता से लेकर अब तक कई ऐसे नेताओं, जो बगावत कर अलग हो गए थे, को वापस आना पड़ा। उन्होंने कहा कि सुखदेव सिंह ढींडसा पार्टी से अलग हो गए और अकेले रह गए। उन्होंने कहा कि पार्टी बड़ी है न कि नेता।

धामी ने कहा कि भाजपा की सिख मामलों में की जा रही दखलअंदाजी सिख कौम कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ नेता सिख धार्मिक संस्थानों में अपने कुछ नेताओं को घुसाकर उनका प्रबंधन अपने हाथ में लेने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में आज जो भी हालात बने हैं वे भी सिख विरोधी ताकतों द्वारा ही बनाए जा रहे हैं। धामी ने कहा कि आर.एस.एस. से अल्पसंख्यकों को खतरा ज्यादा है। पंजाब में जो हो रहा है वह भी उन्हीं की वजह से है। इकबाल सिंह लालपुरा के सवाल के संबंध में उन्होंने कहा कि वह भाजपा के लिए प्रचार कर रहे हैं और आज कई नेताओं के पास शिरोमणि कमेटी के सदस्यों के फोन आ रहे हैं। इस संबंध में हमने अब शिरोमणि कमेटी के सदस्यों को फोन कॉल रिकॉर्ड करने के लिए कहा है और समय आने पर इन रिकॉर्डेड कॉलों को प्रकाशित किया जाएगा।

पी.टी.सी. चैनल से फरवरी में समाप्त होगा समझौता 

धामी ने कहा कि पी.टी.सी. चैनल के साथ 10 साल के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे जो फरवरी 2023 में समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी जल्द ही अपना यू-ट्यूब चैनल लांच करेगी। बंदी सिंहों की रिहाई व गायब हुए श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 328 स्वरूपों के संबंध में उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे को छोड़ेंगे नहीं और सरकार पर दबाव बनाएंगे ताकि बंदी सिंहों को रिहा किया जा सके। श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 328 स्वरूपों के गायब होने के संबंध में उन्होंने कहा कि यह मुद्दा 2019 का है, मेरे प्रधानगी कार्यकाल का नहीं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News