राजनीति में सिद्धू परिवार की होगी धमाकेदार वापसी? बढ़ाई कांग्रेस की धड़कनें?

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 07:45 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब में 2027 के विधानसभा चुनाव भले ही अभी दूर हों, लेकिन राजनीतिक दलों और नेताओं ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी के तहत नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने अमृतसर ईस्ट सीट से चुनाव लड़ने की दावेदारी की है। या यूं कहें कि सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू एक बार फिर राजनीति में एक्टिव हो गई हैं। उन्होंने कांग्रेस की बैठक में कहा कि लोग उन्हें पसंद करते हैं और पार्टी चाहे तो सर्वे करवा सकती है। उन्होंने साफ किया कि वह अमृतसर ईस्ट सीट से ही चुनाव लड़ना चाहती हैं।

जानकारी अनुसार चंडीगढ़ में आयोजित कांग्रेस की बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि वह जनता की सेवा करना चाहती हैं और विधायक बनकर यह काम और अच्छे से कर पाएंगी। उनका कहना है कि हल्के के लोग भी चाहते हैं कि वह चुनाव लड़ें। बता दें कि नवजोत कौर काफी समय से कांग्रेस और राजनीति से दूर थीं, लेकिन अब उनके दोबारा एक्टिव होने से पंजाब की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।

चंडीगढ़ में आयोजित कांग्रेस की एक अहम बैठक के दौरान नवजोत कौर सिद्धू ने पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के सामने खुलकर कहा कि वह अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ना चाहती हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि जनता उन्हें पसंद करती है और यदि पार्टी चाहे तो इस संबंध में सर्वे भी करवा सकती है। उनका कहना था कि वे पहले भी विधायक रहते हुए लोगों की सेवा करती रही हैं और अब पूरी तरह स्वस्थ होकर फिर से राजनीति में सक्रिय हो गई हैं। उन्होंने कहा – “मैं जनता की सेवा करना चाहती हूँ और विधायक बनकर यह काम और अच्छे से कर पाऊंगी। हल्के के लोग भी चाहते हैं कि मैं चुनाव लड़ूँ।”

सिद्धू परिवार की राजनीति में वापसी?

गौरतलब है कि नवजोत कौर लंबे समय से राजनीति से दूर थीं। ऐसे में नवजोत कौर का दोबारा सक्रिय होना पंजाब की राजनीति में नई हलचल पैदा कर रहा है। राजनीतिक जानकार मानते हैं कि सिद्धू परिवार की इस सक्रियता से अमृतसर ईस्ट और कांग्रेस दोनों ही स्तरों पर सियासी समीकरण बदल सकते हैं।

टिकट को लेकर स्पष्ट रुख

नवजोत कौर ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि चुनाव लड़ने के लिए टिकट देना या न देना पार्टी हाईकमान का अधिकार है। लेकिन उन्होंने अपनी मंशा साफ करते हुए कहा कि उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है और जनता का साथ उनके साथ खड़ा है।
उन्होंने कहा – “मैंने पहले भी लोगों की सेवा की है और अब भी वही करना चाहती हूँ। मैं चाहती हूँ कि कांग्रेस नेतृत्व इस बारे में फैसला ले, लेकिन मेरी तरफ से चुनाव लड़ने की तैयारी पूरी है।”
 
पंजाब की राजनीति में नई हलचल

नवजोत कौर की इस सक्रियता को पंजाब की राजनीति में एक नए मोड़ के रूप में देखा जा रहा है। जहाँ एक ओर आम आदमी पार्टी (AAP) अपनी सत्ता को मजबूत करने में जुटी है, वहीं कांग्रेस भी आगामी चुनावों को लेकर अपने पुराने चेहरों को सक्रिय कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News