पंजाब में मंगलवार को रहेगी सरकारी छुट्टी? पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 02:41 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी: श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पवित्र शहर सुल्तानपुर लोधी में 4 नवंबर को भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में दुनियाभर से संगतें शामिल होती हैं। लेकिन उस दिन सुल्तानपुर लोधी ब्लॉक के स्कूलों और विभिन्न विभागों के दफ्तरों में छुट्टी न होने के कारण बच्चे और कर्मचारी इस महान नगर कीर्तन के दर्शन से वंचित रह जाएंगे।

इस मौके पर अध्यापक संगठनों के नेताओं — गवर्नमेंट टीचर यूनियन के प्रधान सुखचैन सिंह बधन, सूबाई नेता रशपाल सिंह वड़ैच, मा. सुखदेव सिंह बुलपुर, डी.टी.एफ. प्रधान हरविंदर सिंह अल्लूवाल, किसान नेता जथेदार परमजीत सिंह खालसा, बाबा बंदा सिंह बहादुर फाउंडेशन के नेता कंवलनैन सिंह केनी, एलीमेंटरी टीचर्स यूनियन के नेता नवजीत सिंह जॉली, रवि वाहे, हरजिंदर सिंह ढोट, राजिंदर सिंह भौर, पर्यावरण प्रेमी कुलबीर सिंह वलणी, एम.के. शर्मा, पेरेंट्स एसोसिएशन के नेता जतिंदर सेठी, पेंशनर एसोसिएशन के नेता प्रिंसिपल कर्नैल सिंह, मा. सुच्चा सिंह मिर्जापुर और मा. चरण सिंह हैबतपुर आदि ने डिप्टी कमिश्नर कपूरथला से मांग की है कि 4 नवंबर को सुल्तानपुर लोधी ब्लॉक के स्कूलों में पूरे दिन की छुट्टी घोषित की जाए, ताकि बच्चे और अन्य विभागों के कर्मचारी इस नगर कीर्तन में शामिल हो सकें। उन्होंने यह भी कहा कि जालंधर जिले के डिप्टी कमिश्नर ने 1 नवंबर को नगर कीर्तन के अवसर पर आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया था, तो कपूरथला प्रशासन इस मामले में अब तक चुप क्यों है?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika