पंजाब में शुरू हुई सर्दियां, जानें आने वाले दिनों का हाल
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 06:25 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब में सर्दी का मौसम तेजी से शुरू हो गया है और तापमान में गिरावट पाई जा रही है। सुबह-शाम के समय कोहरा देखने को मिल रही है और ठंडी हवाओं के कारण दिन-ब-दिन ठंड बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान तापमान गिरा है जो कि सामान्य तापमान से 9.6 डिग्री कम है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश की संभावना नहीं है और मौसम साफ रहेगा। विभाग द्वारा 13 अक्टूबर तक कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है और दिन के समय ठंड बढ़ सकती है। इससे साफ होता है कि पंजाब में सर्दी ने दस्तक दे दी है और ठंडी हवाओं का दौर जारी रहेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here