पंजाब में लाल लकीर के अंदर आने वाले लोगों के लिए आई राहतभरी खबर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 02:19 PM (IST)

चंडीगढ़:  कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुनियां और लालजीत सिंह भुल्लर ने जिला तरनतारन से ‘मेरा घर, मेरा मान’ योजना की शुरुआत की और लाल लकीर के अंदर आने वाली जमीन/जायदाद के मालिकाना हक देने के तहत हल्का तरनतारन के 11 गांवों के लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड बांटे।

इस मौके पर मुंडियां ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि हम लोगों को उनकी संपत्ति के अधिकार सौंप रहे हैं। उन्होंने कहा कि तरनतारन से शुरू हुई यह मुहिम पूरे पंजाब में नई क्रांति लेकर आएगी और इससे लोगों को बहुत राहत मिलेगी। यह योजना पूरे राज्य में मिशन मोड में लागू की जा रही है और दिसंबर 2026 तक पंजाबभर में लागू कर दी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य लाल लकीर में रहने वाले लोगों को उनकी जमीन के मालिकाना हक देना है।

मुंडियां ने कहा कि यह प्रॉपर्टी कार्ड आपकी जमीन पर आपके मालिकाना हक का स्पष्ट, डिजिटल और सरकारी रिकॉर्ड होगा। अब किसी को यह नहीं कहना पड़ेगा कि आपके पास जमीन का सबूत नहीं है। यह प्रॉपर्टी कार्ड बैंक में आपकी जमीन की गारंटी के दस्तावेज़ के रूप में काम करेगा और आप आसानी से लोन आदि प्राप्त कर सकेंगे। इस मौके पर हल्का इंचार्ज तरनतारन हरमीत सिंह संधू, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राजदीप सिंह बराड़, एस.डी.एम. तरनतारन गुरमीत सिंह और जिला माल अधिकारी गुरप्रीत सिंह ढिल्लों के अलावा अन्य अधिकारी और विभिन्न गांवों से आए लाभार्थी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News