OTP भी नहीं दिया, फिर भी Paytm से उड़ गए हजारों... हैरान कर देगा मामला

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 10:36 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब : यहां एक व्यक्ति के Paytm से हजारों रुपए की ठगी हो गई। व्यक्ति के मुताबिक उसे कोई OTP आदि नहीं मिला और उसके खाते से करीब 76 हजार रुपए उड़ गए। सनी खेड़ा नामक शख्स ने बताया कि वह Mobile Accessories का काम करता है।

 गत  रात जब वह अपने Paytm  के जरिए किसी को पैसे ट्रांसफर करने लगा तो देखा कि उसके बैंक खाते में पैसे ही नहीं हैं। जब उसने अकाउंट की हिस्ट्री निकाली तो देखा कि कुछ समय पहले उनके Paytm अकाउंट से अलग-अलग ट्रांसफर के जरिए करीब 76 हजार रुपए किसी को भेजे गए थे।

पीड़ित के मुताबिक उसके पास न तो कोई OTP आदि आया, न ही उसने किसी लिंक पर क्लिक किया और न ही कोई फोन आया। जब उन्होंने अपना ईमेल खोला तो देखा कि सिक्योरिटी अलर्ट का मैसेज आया था, लेकिन तब तक अकाउंट से सारे पैसे उड़ चुके थे> पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी है और  Paytm कस्टमर केयर से भी शिकायत की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News