बहू करती थी मारपीट, तंग आकर 70 वर्षीय महिला ने उठाया खौफनाक कदम
punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2022 - 01:10 PM (IST)

मोगा: बुक्कनवाला रोड मोगा निवासी गुरमीत कौर (70) द्वारा अपनी बहू तथा उसके मायके से तंग आकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में थाना सिटी साउथ द्वारा सुच्चा सिंह निवासी अगवाड़ खानेका बुक्कनवाला रोड मोगा की शिकायत पर उसकी बहू चरनजीत कौर तथा उसके मायके के गुरदेव सिंह, गुरविन्द्र सिंह, बेअंत कौर सारे निवासी गांव पल्ला मेघा फिरोजपुर के खिलाफ खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले की जांच कर रहे सहायक थानेदार केवल सिंह ने कहा कि पुलिस को दिए शिकायत पत्र में सुच्चा सिंह बाबा ने कहा कि उसके बेटे जसविन्द्र सिंह का विवाह करीब 15 साल पहले चरनजीत कौर के साथ हुआ था, जिनके तीन बच्चे हैं। जसविन्द्र कनाडा से कुछ दिन पहले ही वापस आया। उसने आरोप लगाया कि चरनजीत गुरमीत को तंग परेशान करने के अलावा उसके साथ मारपीट भी करती थी। उन्होंने चरनजीत को कई बार समझाने का प्रयत्न किया, लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी। इसके उल्ट उसके मायके वाले भी घर आकर धमकियां देते और तंग परेशान करने लगे।
आखिर गत दिन गुरमीत कौर ने इस सबसे तंग आकर जहरीली दवाई खा ली, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जब उसे सिविल अस्पताल मोगा पहुंचाया तो डाक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए मैडिकल कॉलेज फरीदकोट रैफर कर दिया, जहां उसने दम तोड़ दिया। गुरमीत की मौत के लिए चरनजीत तथा उसके मायके वाले जिम्मेवार हैं। जांच अधिकारी सहायक थानेदार केवल सिंह ने कहा कि लाश को पोस्टमार्टम के बाद वारिसों के हवाले किया गया। कथित आरोपियों को काबू करने के लिए छापेमारी की जा रही है, जिनके जल्दी काबू आ जाने की संभावना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here