भीषण गर्मी में महिला ने सड़कपर दिया बच्चे को जन्म

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 11:50 AM (IST)

अमृतसर(दलजीत): बस स्टैंड के बाहर मुख्य सड़कपर भीषम गर्मी में  एक गर्भवती प्रवासी महिला द्वारा बच्चे को जन्म दिया गया। सड़क से गुजर रहे राहगीरों की मदद से जच्चा-बच्चा को नजदीकी सरकारी सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां वे दोनों सुरक्षित हैं ।

जानकारी के अनुसार गर्भवती अनीता देवी अपने पति रमेश कुमार के साथ सुबह बिहार से आई थी। सुल्तानविंड रोड पर स्थित अपने घर जाने के लिए बस स्टैंड के बाहर जब आटो लेने लगी तो अचानक उसे प्रसव पीड़ा होने लगी, तभी अनीता के पति रमेश ने लोगों से मदद की गुहार लगाई। इसी दौरान सड़क से गुजर रही एक नेक महिला ने अनीता की मदद की। महिला के काम को देख कर बस स्टैंड नजदीक आटो चालकों ने भी आसपास आटो खड़े करके पर्दा कर दिया। अनीता के घर लड़का पैदा हुआ और उस महिला ने अनीता को अपने बच्चों की तरह समझते हुए शगुन भी डाला तथा उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। अस्पताल में बच्चे का इलाज कर रहे सीनियर डा. संदीप अग्रवाल ने बताया कि बच्चा बिल्कुल ठीक है, बच्चे का भार 2 किलो 160 ग्राम है। उन्होंने कहा कि डाक्टरों की सुपरविजन में बच्चे का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News