POK में फिर हुआ विरोध, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच भीषण झड़प

punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2024 - 04:57 PM (IST)

गुरदासपुर- पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आज सुबह लोग उस वक्त हैरान रह गए जब लगभग सभी इलाकों में दीवारों पर 'हम भारत में मिला दो' के पोस्टर लगे देखे गए।

सीमा पार सूत्रों के अनुसार आज पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बिजली और आटे की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच भीषण झड़प हुई। हिंसक झड़प में एक नागरिक की मौत हो गई और गुस्साई भीड़ ने एक पुलिसकर्मी की पिटाई भी कर दी। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद की पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े, लेकिन इससे लोगों का गुस्सा भड़क गया और विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया।

PunjabKesari

जिसके चलते लोगों ने कई जगहों पर जाम लगाया और सड़कों पर टायर फेंककर, आग लगाकर यातायात भी प्रभावित किया। कुछ सरकारी एजेंसियों की गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया। धरने को देखते हुए प्रशासन ने सभी शिक्षण संस्थानों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News