हैंडपंप की हत्थी से वार कर महिला को घायल किया

punjabkesari.in Friday, Jul 27, 2018 - 04:32 PM (IST)

रूपनगर (विजय): पानी भरते समय हैंडपंप की हत्थी से वार करने से एक महिला के घायल हो जाने का समाचार मिला है। सिविल अस्पताल में उपचाराधीन घायल महिला परवीन पत्नी शेर मोहम्मद निवासी बल्लमगढ़ मंदवाड़ा ने बताया कि उनके घर के समीप सरकारी हैंडपंप लगा है और वह आज वहां पर दोपहर के समय पानी भरने गई थी। 

महिला ने बताया कि हैंडपंप के समीप उसके पति का चचेरा भाई वहां मौजूद था और उसने किसी बात को लेकर उससे बहस शुरू कर दी और उसने हैंड पंप की हत्थी खोल कर प्रवीण पर कथित रूप से वार कर दिया, जिससे परवीन घायल हो गई और उसे उपचार हेतु सिविल अस्पताल रूपनगर लाया गया। घटना संबंधी पुलिस को सूचित कर दिया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News