लुटेरों द्वारा तेज़धार हथियारों से महिला को किया गया घायल! मौत

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 09:21 PM (IST)

नकोदर (पाली): 5 दिन पहले लुटेरे सरकपुर गांव के पास अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर जा रही महिला के सिर में तेज़धार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के बाद सोने की बालियां लूट कर फरार हो गए थे। गंभीर रूप से घायल महिला की जालंधर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। डी.एस.पी. नकोदर सुखपाल सिंह और थाना सदर प्रमुख गुरिंदरजीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गत 15 अगस्त की शाम को गांव ढेरिया निवासी गुरमेल सिंह जो अपनी पत्नी कुलविंदर कौर के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जब गांव शंकर जा रहा था तो बाइक सवार दो लुटेरे   सरकपुर गांव के पास महिला के सिर में तेज़धार हथियार से वार कर उसकी सोने की बालियां छीन कर फरार हो गए थे। गंभीर रूप से घायल कुलविंदर कौर को परिजनों ने इलाज के लिए जालंधर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। डी.एस.पी. नकोदर सुखपाल सिंह और थाना सदर प्रमुख गुरिंदरजीत सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गांव ढेरिया निवासी गुरमेल सिंह के बयान पर पहले दर्ज़ किए गए केस में हत्या की धारा जोड़ दी गई है।

वारदात में वांछित आरोपी सुनील व अजय गिरफ्तार: डी.एस.पी. सुखपाल सिंह

सब-डिवीज़न नकोदर के डी.एस.पी. सुखपाल सिंह ने बताया कि इस वारदात को ट्रेस करने के लिए सदर थाना प्रमुख नकोदर, थाना प्रमुख नूरमहल के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें बना कर टेक्निकल, ह्यूमन इंटेलिजेंस और सी.सी.टी.वी. फुटेज की मदद से मामले में वांछित आरोपी सुनील कुमार पुत्र साबर निवासी चुहेकी नूरमहल और अजय कुमार उर्फ लंडी पुत्र प्रशोतम लाल निवासी नकोदर रोड कॉलोनी नूरमहल को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है। डी.एस.पी. नकोदर ने बताया कि आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर चोरी की गई सोने की बालियां और अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज़ हैं।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra

Recommended News

Related News