हैवानियत की हदः बेजुबान जानवर पर महिला ने डाला मिर्ची वाला पानी, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Friday, Jun 11, 2021 - 12:52 PM (IST)

जालंधरः यहां के सोढल नगर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, यहां एक महिला ने स्ट्रे डॉगी के 6 पिल्लों पर मिर्ची वाला पानी फैंक दिया, जिससे वह तड़पने लगे।
वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे रजनी नामक महिला ने कहा कि उनके पड़ोस की रहनी वाली महिला ने बताया कि पिल्ले उसकी क्यारियों में घुसकर गंदगी फैला रहे थे, जिस कारण उसने टब में मिर्ची वाला पानी भरकर उनके ऊपर डाल दिया, तांकि वे यहां दोबारा ना आ सके।
रजनी ने बताया कि स्ट्रे डॉगी ने 10 बच्चो को जन्म दिया था, जिसमें से 4 मर गए थे। गुरुवार दोपहर अचानक पिल्ले के चिल्लाने की आवाजें आई। देखने पर पता चला कि उसके पूरे शरीर पर मिर्ची पड़ी हुई थी, जिससे वह दर्द से कराह रहे थे। इसके बाद उसने तुरंत उन्हें उठाकर कई बार नहलाया, जिसके बाद उन्हें राहत मिली। मौके पर लगे सी.सी.टी. फुटेज में सारा मंजर कैद हो गया। वहीं पशु प्रेमियों ने इस मामले पर महिला पर कार्रवाई करने की बात कही है।