नहर में मिला महिला का शव, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस जांच जारी

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 05:25 PM (IST)

अबोहर (भारद्वाज) : आज सुबह निकटवर्ती गांव गुमजाल की टेलों से एक महिला का शव मिला, जिसकी पहचान गांव धरांगवाला निवासी कृष्णा रानी के रूप में हुई। थाना कल्लरखेड़ा चौकी की पुलिस ने मृतका के शव को नर सेवा नारायण सेवा समिति सदस्यों की मदद से अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

जानकारी के अनुसार नर सेवा नारायण सेवा के सेवादार बिट्टू नरूला को सुबह 7 बजे सूचना मिली कि गुमजाल के निकट नहर में करीब 35 से 40 वर्षीय महिला का शव अटका हुआ है जिस पर वे चिमन लाल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। बिटटू नरूला ने बताया कि महिला के संभावित सोने के टॉप्स पहने हुए हैं। कमर पर दर्द वाली बैल्ट भी बंधी हुई है। 

सूचना मिलने पर मृतका के परिजन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि कृष्णा रानी की आयु करीब 40 साल थी जो कि पिछले कुछ समय से मानसिक तौर से परेशान रहती थी उसके दो बच्चे हैं। गत सुबह करीब 11 बजे वह मानसिक परेशानी के चलते घर से अचानक लापता हो गई जिसके बाद से ही वे उसकी तलाश कर रहे थे कि आज सुबह उसका शव नहर से मिला। इधर कलरखेड़ा चौकी के सहायक सब इंस्पैक्टर भगवान सिंह ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News