महिलाओं ने वकील को जड़े थप्पड़, जानें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2024 - 10:35 AM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के जवानहर नगर से एक खबर सामने आई है जहां महिलाओं ने एक वकील के सहायक को पीट डाला। इस दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया है। बताया जा रहा है कि एक युवक नशे की पुड़ी लेकर वकील के घर आया जिसके बाद वकील के पारिवारक मंबरों ने नशेड़ी को पुलिस के हवाले कर दिया। तभी उक्त वकील भी सहायक के पक्ष में घटनास्थल पर पहुंचा। इस दौरान पकड़े गए युवक की बहन ने वकील को थप्पड़ जड़ दिया।
उसका आरोप था कि जो लोग उसके भाई पर नशा बेचने का आरोप लगा रहे हैं वह खुद नशा बेचते हैं। उसने कहा कि उसने कई बार अपने भाई को नशा छुड़वाओं केंद्र में भर्ती करवाया है। इसका मतलब यह नहीं वह ड्रग बेचता है। वहीं मोहल्ला निवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर नशेड़ियों के खिलाफ सख्त एक्शन न लिया गया तो वह सड़क जाम कर धरना लगाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here