मामूली विवाद ने लिया खूनी रूप, बुजुर्ग महिला की मौ/त
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 04:11 PM (IST)

तरनतारन (रमन): थाना खालड़ा के गांव वां तारा सिंह में मामूली विवाद ने उस समय खूनी रूप ले लिया जब एक 68 वर्षीय बलविंदर कौर नामक महिला की इस दौरान मौत हो गई।
इसे लेकर मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि उनके पास रहने वाले सुखविंदर सिंह का एक भूसे से भरा ट्रक आया था जो उनकी बासमती की फसल से होकर गुजरना था और उनकी बासमती खराब होने के कारण उन्होंने सुखविंदर सिंह को ट्रक के पीछे रुकने के लिए कहा। इसके बाद दोनों गुटों में बहस और झगड़ा हो गया जिसका फैसला परिवार को रखा गया था।
रविवार को उनकी मां बलविंदर कौर सुबह गुरुद्वारा साहिब जा रही थीं कि तभी रास्ते में उक्त लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और उनमें से एक ने उनकी बुज़ुर्ग मां के सिर पर ईंट मार दी। इस कारण उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें पट्टी रेफर कर दिया गया पर रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
मौके पर पहुंची खालड़ा पुलिस के एस.आई. साहिब सिंह ने बताया कि उन्होंने मृतक महिला के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में खालड़ा थाने की पुलिस ने गांव वां तारा सिंह निवासी हरपाल सिंह पुत्र बलकार सिंह के बयानों के आधार पर 4 लोगों को नामजद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here