Work Visa पर विदेश जाने वाले हो जाएं सावधान, कहीं फंस ना जाएं आप..
punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 11:03 AM (IST)

लुधियाना (ऋषि): वर्क वीजा पर विदेश जाने के चक्कर में महिला से लाखों की ठगी की खबर सामने आई है।
दरअसल, जनता कालोनी की रहने वाली संतोष रानी (29) ने वर्क वीजा पर पोलेंड जाना था। पीड़िता का आरोप है कि विदेश भेजने के नाम ट्रेवल एजैंटों ने उससे 2 लाख 70 हजार रुपए लिए, जिसके बाद उसे ना तो विदेश भेजा गया और ना ही पैसे लौटाए गए।
आरोपियों की पहचान फिल्लौर के रहने वाले सुनील बाऊंकर, सुमित निवासी मुंबई, सीया बांकर, 1 मैनेजर मनप्रीत सिंह, विनय हारलाल मुंबई, निशांत सहित अमृतसर के रूप में हुई है। पुलिस पीड़िता के बयानों के आधार पर उक्त आरोपियों के खिलाफ इमिग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।