गंगा में मैडल बहाने पहुंचे पहलवान, CM मान ने ट्वीट कर कही ये बात

punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 07:18 PM (IST)

पंजाब डेस्क : अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता पहलवानों द्वारा हरिद्वार गंगा में मैडल बहाने की बात सामने आई है। इस बात को लेकर पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान का ट्वीट भी आया है। उन्होंने कहा कि, ''हमारे देश के अंतराष्ट्रीय पदक विजेता पहलवानों द्वारा केंद्र सरकार से दुखी होकर अपने पदकों को हरिद्वार गंगा जी में बहाने जाना देश के लिए बहुत शर्मनाक है..अगर समय रहते आवाज न उठाई गई तो अगली बारी देश के लोकतंत्र की अस्तियों को बहाने की होगी..''

PunjabKesari

गौरतलब है कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध कर रहे पहलवानों ने दावा किया है कि वे अपने मेडल गंगा में फेंकने जा रहे हैं। इसलिए वे हरिद्वार के हरि की पौड़ी पहुंचे हैं। हरि की पौड़ी पर मौजूद विनेश फोगाट और साक्षी मलिक की आंखों में आंसू आ गए। दोनों गंगा के किनारे बैठे हैं और सिर पकड़कर रो रहे हैं। कुछ ही समय में पहलवान गंगा नदी में अपने मैडल फेंक सकते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News