XUV कार ने बाइक सवार युवकों पर ढाया कहर, ऊपर से थाना पुलिस का पढ़े कारनामा
punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2024 - 11:04 AM (IST)
पंजाब डेस्क: लुधियाना से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है जहां लोगों की मंजर देख सांसें थम गई। जानकारी के अनुसार एक्सयूवी कार ने तीन बाइक सवारों बाइक सवारों 3 युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक लगभग 10 फीट दूर जाकर गिरे। हादसे का शिकार हुए युवकों को गंभीर चोटें आईं और एक युवक बेहोश हो गया। मौके का फायदा उठाते हुए कार चालक फरार हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
वहीं पीड़ित युवक हर्ष जिसके सिर पर गंभीर चोट आई है ने बताया कि वह उक्त मामले की शिकायत को लेकर थाने के 2 दिन से चक्कर काट रहा है लेकिन थाना डिवीजन नं. 7 के पुलिस वालों ने कार्रवाई करने की बजाय उन्हें घटनास्थल की सी.सी.टी.वी. खुद ही ढूंढ कर लाने को बोला और साथ ही कार का नंबर लाने को कहा। पीड़ित युवक ने बताया कि उसने बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस वालों को सी.सी.टी.वी. खुद लाकर दी है। वहीं मीडिया को ए.एस.आई. ने बताया कि वह उक्त मामले में एक्सयूवी गाड़ी के चालक की पहचान कर ली है। फिलहाल कार्रवाई जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here