बैंक में KYC करवाने के नाम पर आपको भी आता है फोन, तो हो जाएं सावधान!

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2023 - 02:00 PM (IST)

बहरामपुर (गोराया) : बैंक में के.वाई.सी. करवाने के नाम पर एक व्यक्ति से 69,780 रुपये ठगने वाले तीन लोगों के खिलाफ थाना बहरामपुर पुलिस ने धारा 420,120 बी के तहत मामला दर्ज किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक सब-इंस्पेक्टर बलकार सिंह ने बताया कि अर्जन सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी झबकरा ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी अपनी शिकायत में कहा कि 18-1-22 को उनके पास फोन आया जिसने उसे बताया कि मैं वह एस.बी.आई. शाखा दीनानगर से बोल रहा हूं। आपका के. वाई.सी. अपडेट होने वाला है।

आपके फोन पर एक टेक्स्ट मैसेज आया है, कृपया वह मैसेज मेरे मोबाइल नंबर पर भेजें। जिस पर उसने उक्त कॉलर को बैंक का कर्मचारी समझकर उसके मोबाइल फोन पर टैक्स्ट मैसेज आया था, उसके मोबाइल पर भेज दिया। मैसेज भेजने के तुरंत बाद उसके एस.बी.आई. के खाते से तीन बार में 69,780 रुपए निकल गए। इसकी जानकारी उन्हें तब हुई जब उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया। जब उसने दोबारा फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया और फोन बंद कर दिया।

थानाधिकारी बलकार सिंह ने बताया कि इस मामले की सहायक पुलिस कप्तान दीनानगर द्वारा इस मामले की जांच के बाद आरोपी नरसिंगा मंडल पुत्र सदहान मंडल निवासी खेरूर जिला मुर्शिदा बाद में राज्य पश्चिम बंगाल, बिजू कुटमू पुत्र बिमाला कुटमू निवासी भालुकागुरी थाना बिहपुरियां जिला लखीमपुर राज्य असम, अनीस अर्न्स्ट विलियम पुत्र दलीप विलियम निवासी मुंबई स्टेट महाराष्ट्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News