शर्मनाक: नाबालिग लड़की को प्यार के जाल में फंसा नौजवान ने की हैवानीयत
punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 10:38 AM (IST)

दिढ़बा मंडी (अजय): थाना छाजली अधीन पड़ती पुलिस चौकी महिला की पुलिस ने की एक नाबालिग लड़की के साथ विवाह का झांसा देकर जबर-बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी देते हुए पुलिस चौकी के इंचार्ज बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित ने पुलिस के पास दर्ज करवाए अपने बयान में बताया कि उसकी गुरजोत सिंह निवासी मुल्लांपुर दातेवास जो अब मौजूदा समय गाँव झनेड़ी में अपने रिश्तेदारों के पास रह रहा है के साथ दोस्ती थी जो कि मुझे विवाह का झांसा देकर फुसला कर अपने साथ ले गया और मेरे साथ जबर-जनाह करने के बाद मुझे वापस मेरे गांव छोड़ गया। अब वह मेरे साथ विवाह करवाने से लगातार टालमटोल करता आ रहा है और साथ ही मुझे परेशान भी करता आ रहा है
चौकी इंचार्ज ने बताया कि पीडित लड़की का मैडीकल करवा लिया है। आरोपी गुरजोत सिंह फरार हो गया है, जिसकी पुलिस सक्रियता के साथ तालाशी कर रही है। पुलिस ने इस संबंधी थाना छाजली में मामला दर्ज कर लिया है। इस केस की जांच सब इंस्पेक्टर रेनू बाला की तरफ से जा रही है।