स्कूल गई नाबालिग युवती को लेकर युवक परिवार सहित फरार, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 03:25 PM (IST)
गुरुहरसहाय (सुनील विक्की): थाना गुरुहरसहाय की पुलिस ने गांव निधाना निवासी नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर अपने परिवार के साथ मिलकर अगवाह करके ले जाने वाले युवक सहित 4 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत नाबालिग युवती के पिता के बयान पर मामला दर्ज किया है।
जानकारी देते हुए थाना गुरुहरसहाय के ए.एस.आई. महेश सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता पंजू सिंह पुत्र लाल सिंह वासी निधाना ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी जोकि 10वीं कक्षा में पढ़ती है वह रोजाना घर से वैन पर 7.30 बजे सुबह स्कूल जाती थी और वह घर 4 बजे वापिस आती थी और जब वह 17 नवंबर 2025 को स्कूल गई तो स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह वापिस नहीं आई जिसके बाद पीड़ित व उसके परिवार ने उसे तलाश किया तो उसे पता चला है कि उसकी बेटी को राज कुमार पुत्र बुटा सिंह अपनी मां राणी पत्नी बुटा सिंह, भाई बोबी पुत्र बुटा सिंह, दर्शन सिंह पुत्र मक्खन सिंह वासी कुतबगढ़ के साथ मिलकर बहला-फुसलाकर अपने साथ अगवाह करके ले गया है। मामलें की जांच कर रहे महेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

