मामूली बात को लेकर छिड़ा विवाद, युवक ने NRI महिला के साथ कर दिया खौफनाक कांड
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 03:48 PM (IST)

लुधियाना (गौतम ) : हैबोवाल के रघुवीर पार्क इलाके में एक युवक ने एन.आर.आई. महिला पर ज्वलनशील पदार्थ फैंक दिया जिस कारण वह बुरी तरह से झुलस गई। जिसे इलाज के लिए डी.एम.सी. में भर्ती करवाया गया, जहां डाक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत्त घोषित कर दिया। महिला की पहचान नरेंदरकौर के रूप में की गई है । थाना हैबोवाल की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौका मुआयना करने के बाद लाश को कब्जे में लिया । इंस्पेक्टर मधुवाला ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है । महिला के परिजनों के बयान लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है । सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी लिया है।
यू.एस.ए. से आई उनकी बेटी टीपू ने बताया कि उसकी माता नरेंदर कौर अमेरिका की सिटीजन है और करीब डेढ़ साल पहले ही लुधियाना आई थी। उनके घर के नीचे रहने वाला किराएदार पिछले काफी समय से किराया नहीं दे रहा था । जिसे लेकर उनका विवाद चल रहा था । कुछ दिन पहले भी जब उसकी माता किराया लेने के लिए गई तो उसने टाल मटोल कर दिया । जिस पर उसकी माता अपने कमरे में चली गई । बाद में किसी ने उनके चिल्लाने की आवाज सुनी तो ऊपर जाकर देखा कि वह बुरी तरह से झुलसी हुई थी जिसे उन्होंने इलाज के लिए डी.एम.सी. पहुंचाया । पुलिस का कहना है कि परिवार के अनुसार वह अपने कमरे को लॉक लगा कर रखती थी, लेकिन इस बात को लेकर जांच की जा रही है उनके कमरे का ताला किस तरह से खुला। इस बात को लेकर भी पता लगाया जा रहा है कि उनके शरीर पर कौन-सा पदार्थ फैंका गया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here