Punjab में Couple की घिनौनी हरकत, बाथरूम में युवक को इस हालत में देख परिवार के उड़े होश
punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 04:27 PM (IST)
फिरोजपुर : पंजाब में एक पति-पत्नी का घिनौना कारनामा सामने आया है, जिनकी वजह से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, फिरोजपुर में नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत होने की खबर मिली है। नशे की ओवरडोज से युवक की मौत के बाद पुलिस ने उसे नशीला पदार्थ देने वाले पति-पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला गांव रुकना बेगू का है।
थाना कुलगड़ी पुलिस को दी शिकायत में सुखदेव सिंह ने बताया कि उसका बेटा जसवंत सिंह नशे का आदी है। 2 दिन पहले वह गांव निवासी रिंकू के घर गया और उससे नशीला पदार्थ खरीदकर उसके घर के बाथरूम में चला गया। काफी देर बाद जब वह घर नहीं लौटा तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की गई। जब वे रिंकू के घर गए तो रिंकू और उसकी पत्नी जीना वहां से फरार थे जबकि उनका बेटा जसवन्त सिंह बाथरूम में मृत पड़ा था। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त दोनों ने उनके बेटे को नशे की ओवरडोज दी है। एएसआई सुखदेव सिंह के मुताबिक दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here