ट्रैवल एजैंट की ठगी का शिकार हुए युवक ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Thursday, Sep 22, 2022 - 04:16 PM (IST)

शाहकोट(त्रेहन, अर्शदीप): जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, इंसाफ आम लोगों से दूर होता नजर आ रहा है। आम व्यक्ति दर-दर भटकने पर मजबूर है। ट्रैवल एजैंट की ठगी का शिकार हुए युवक ने पुलिस पर कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। 

बलजिंदर सिंह पुत्र बिंदर सिंह निवासी पत्ती खुरमपुर (मलसियां) और उसके परिवारिक सदस्यों ने बताया कि मनदीप सिंह पुत्र परमजीत सिंह वासी गांव ईसेवाल ने बलजिन्दर सिंह को इटली भेजने का झांसा देकर जुलाई 2021 में उनसे 1 लाख 87 हजार रुपए और पासपोर्ट लिया था। ट्रैवल एजैंट ने उनको 3 महीने में इटली भेजने का यकीन दिलाया था। उन्होंने बताया कि ज्यादातर रकम मनदीप सिंह को अकाउंट में ही ट्रांसफर की गई थी। उन्होंने कहा कि मनदीप सिंह ने बलजिंदर सिंह को न इटली भेजा, न ही उनके पैसे वापस किए और न ही पासपोर्ट वापस किया।

उन्होंने बताया कि इस संबंधी पुलिस थाना शाहकोट में 11 अगस्त 2022 को शिकायत दी गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने एक बार उनको मनदीप सिंह के पक्ष वालों के सामने बुलाया, जहां एक एस.आई. के सामने ही विरोधी पक्ष ने उनको अपशब्द बोले और धमकियां दी। कार्रवाई करने की बजाय एस.आई. मूक दर्शक बनकर बैठे रहे। उन्होंने एस.आई. और ट्रैवल एजैंट की मिलीभगत के भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वह 7 सितंबर को एस.एस.पी. कार्यालय जालंधर में शिकायत देने हेतु गए तो ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने उन्हें एस.एस.पी. साहब से मिलाने की बजाय शिकायत खुद ही ले ली।

उन्होंने कहा कि वहां पर न ही उनको एस.एस.पी. साहब से मिलने दिया गया और न ही शिकायत पर नंबर दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि आज तक उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस थाना प्रभारी गुरिंदरजीत सिंह नागरा ने बताया कि एस.एस.पी. कार्यालय से उनके पास शिकायत प्राप्त हुई है जिसकी जांच की जा रही है। आरोपी पाए जाने पर ट्रैवल एजैंट मनदीप सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News