हुक टूटने से बोगियों को छोड़ इंजन पहुंचा 3 Km आगे, हादसे में युवक की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2020 - 01:00 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब। पंजाब के सरहिंद के पास बीते शनिवार देर रात रेल इंजन का हुक टूटने बोगियां अलग हो गईं। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसा बड़ा हो सकता था लेकिन गनीमत रही कि हजारों यात्रियों की जान बच गई। जानकारी के मुताबिक जम्मू-तवी एक्सप्रैस 12414 जयपुर जा रही थी।  

PunjabKesari 

ट्रेन लुधियाना से रात को 11 बजकर 5 मिनट पर निकली थी। अपने अगले ठहराव अंबाला पहुंचने से पहले करीब 12 बजे सरहिंद के पास इंजन का अचानक हुक टूट गया और इंजन बोगियों से छूट कर तीन किलोमीटर आगे पहुंच गया। इस दौरान पहली बोगी के पास खड़ा एक युवक नीचे गिर गया। सिर पर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान सतपाल निवासी पठानकोट के रूप में हुई है। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बोगियों को सरहिंद स्टेशन पहुंचाकर इंजन को अच्छी तरह से जुड़वाया। करीब तीन घंटे के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News