Amritsar से Ludhiana आकर कर चला रहा था ये गंदा धंधा, साथियों सहित गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 01:54 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : अमृतसर से लुधियाना में अपने ग्राहकों को हेरोइन सप्लाई करने आए तस्कर को सीआईए की टीम ने 3 साथियों समेत काबू कर लिया। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से 255 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 5 में नशा तस्करी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने आरोपियों की पहचान भगवान नगर के रहने वाले मनोज कुमार, भगवान नगर के रहने वाले राज बहादुर, टिंकू खान व अमृतसर के रहने वाले सन्नी कुमार के रूप में की है। थानेदार अमरजीत सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी फिरोजगांधी मार्केट में चैकिंग कर रही थी तो उन्हें सूचना मिली कि उक्त आरोपी सन्नी अमृतसर से हेरोइन सप्लाई करने के लिए आया है। इस मौके अन्य तीनों आरोपी ने खेप लेकर आगे ग्राहकों को सप्लाई करनी है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को काबू कर लिया। मामले को लेकर आगे कार्रवाई की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News