परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, काम से वापस आ रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2020 - 09:16 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (पवन तनेजा, खुराना): बीती शाम हुए सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत होने की सूचना मिली है। पंचायत मैंबर गुरजीत सिंह ने बताया कि बीती शाम जसप्रीत सिंह उर्फ कालू (28) निवासी जो लकड़ी का काम करता था, रोजमर्रा की तरह काम से वापिस अपने घर जा रहा था।

इस दौरान एक कैंटर के साथ उसकी टक्कर हो गई, गंभीर चोटें लगने से तुरंत इलाज के लिए उसे एक निजी अस्पताल लेकर गए, परंतु हालत गंभीर होने के कारण उसे लुधियाना में रैफर कर दिया गया, जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। उधर थाना सदर के सहायक थानेदार ने बताया कि पंचायती मैंबर गुरजीत सिंह के बयानों पर कैंटर चालक खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News